क्या आपकी ऑनलाइन सुरक्षा सच में मजबूत है? छोटे-छोटे बदलाव से बचाएं खुद को साइबर खतरे से. जानें 5 ऐसे आसान नियम जो आपकी जिंदगी बचा सकते हैं!
मजबूत पासवर्ड बनाएं : 123456 या नाम वाला पासवर्ड कभी न रखें. पासवर्ड में नंबर, सिंबल और कैपिटल लैटर ज़रूर जोड़ें. हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें.
पब्लिक Wi-Fi से बचें : फ्री Wi-Fi में खतरा ज़्यादा होता है. हैकर आपकी डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं. ज़रूरी हो तो VPN का इस्तेमाल करें.
अनजान लिंक या SMS पर क्लिक न करें : अगर कोई लिंक संदिग्ध लगे, उस पर क्लिक न करें. फेक बैंक मैसेज या OTP वाले फ्रॉड आम हैं. हमेशा URL चेक करें – सही वेबसाइट है या न
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें : 2FA से आपका अकाउंट डबल सुरक्षा में रहता है. पासवर्ड के साथ OTP या ऐप कोड लगता है. बैंकिंग और सोशल मीडिया में ये ज़रूरी है.
सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारी शेयर न करें : जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर पब्लिक न रखें. फ्रॉडस्टर इनसे आपका अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. Privacy Settings हमेशा प्राइवेट रखें.
क्या आपकी ऑनलाइन सुरक्षा सच में मजबूत है? छोटे-छोटे बदलाव से बचाएं खुद को साइबर खतरे से. जानें 5 ऐसे आसान नियम जो आपकी जिंदगी बचा सकते हैं!
Next: Galaxy S25 Edge: नया फोन, नया अंदाज़ – जानिए क्यों है खास
Read Full Story