WhatsApp में आया नया डॉक्युमेंट स्कैन फीचर - अब एंड्रॉयड यूजर्स भी WhatsApp से सीधे डॉक्युमेंट स्कैन कर सकेंगे. ये फीचर पहले सिर्फ iPhone यूजर्स को मिलता था.
डायरेक्ट कैमरा से स्कैनिंग होगी आसान - WhatsApp ऐप से ही अब डॉक्युमेंट स्कैन कर भेजा जा सकेगा. इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी.
कहां देखा गया ये नया फीचर- WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक,ये फीचर WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया है.
अभी एक्टिव नहीं है ये सुविधा - हालांकि अभी ये फीचर आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन आने वाले समय में इसे रोलआउट किया जा सकता है.
भारत के यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा - भारत में करोड़ों लोग एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं. ऐसे में यह फीचर उनके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.
ऐसे करें इस्तेमाल – आसान प्रोसेस -जिस चैट में डॉक्युमेंट भेजना हो, उसे खोलें. फिर “+” आइकन टैप करें और Document पर क्लिक करें.
“Scan Document” ऑप्शन पर करें टैप - यहां एक नया ऑप्शन “Scan Document” दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाएगा.
स्कैन करें, क्रॉप करें और भेज दें - डॉक्युमेंट को स्कैन करें और जरूरत के मुताबिक क्रॉप करें. इसके बाद उसे उसी समय भेज सकते हैं.
पहले गूगल ड्राइव था ऑप्शन- पहले डॉक्युमेंट स्कैन करने के लिए Google Drive जैसे ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था. फिर स्कैन डॉक्युमेंट को WhatsApp पर भेजना होता था.
अब सब कुछ एक ही ऐप से - WhatsApp में स्कैनिंग फीचर आने से पूरा प्रोसेस आसान हो गया है. अब एक ही ऐप से सब कुछ हो जाएगा.
WhatsApp के अन्य नए बदलाव - WhatsApp अब स्टेटस में Ads लाने की तैयारी में है. यूजर्स WhatsApp चैनल्स का प्रमोशन कर सकेंगे.
चैनल ओनर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल - WhatsApp चैनल ओनर्स पैसे कमा सकेंगे. चैटिंग अनुभव पर इनका कोई असर नहीं पड़ेगा.
Download App