WhatsApp ला रहा नया फीचर- अगर आप रोज़ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, तो ये फीचर आपकी जिंदगी आसान बना देगा.
क्या है नया Auto-download Quality फीचर - WhatsApp Android बीटा वर्जन 2.25.18.11 में , Auto-download Quality फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है.
कहां मिलेगा ये ऑप्शन - Settings में जाएं > Storage & Data चुनें. Auto-download ऑप्शन पर क्लिक करें.
दो क्वालिटी के ऑप्शन मिलेंगे - आपके सामने होंगे :-Standard Quality और HD Quality के दो विकल्प.
Standard Quality का मतलब क्या - इसमें फाइल साइज कम होगा, मीडिया जल्दी डाउनलोड होगी और डेटा भी बचेगा.
HD Quality कब चुनें - जब आपको बेहतर क्लैरिटी चाहिए, तो HD क्वालिटी चुन सकते हैं – लेकिन डेटा ज़्यादा लगेगा.
यूजर के पास रहेगा पूरा कंट्रोल- आप डिफॉल्ट सेटिंग सेट कर सकते हैं, लेकिन किसी खास फोटो को HD में मैन्युअली भी डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे जुड़ा है पिछले अपडेट से- Dual-upload फीचर में भेजी गई मीडिया, दोनों फॉर्मेट (HD और Standard) में सर्वर पर जाती है.
अब रिसीवर करेगा फैसला - नया फीचर रिसीवर को चुनने देगा ,कौन-सी क्वालिटी में फाइल चाहिए.
अभी बीटा में, जल्द होगा लॉन्च - फिलहाल ये सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए है, लेकिन जल्द ही सभी यूज़र्स को मिलेगा.
अब डेटा और स्टोरेज दोनों पर रखिए कंट्रोल - WhatsApp का यह फीचर, आपको देगा स्मार्ट कंट्रोल – डेटा और स्पेस की बचत के साथ.
क्या आपके एसी से भी टपकता है पानी? जानिए इसे दूर करने का आसान तरीका
WhatsApp ला रहा है Android पर खास स्कैनिंग फीचर, नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा ऐप
2025 के स्मार्ट मोबाइल ऐप्स जो आपकी ज़िंदगी को आसान और प्रोडक्टिव बनाएंगे..
अब काम करने का तरीका पूरी तरह बदल देंगे ये 5 स्मार्ट AI टूल्स – जो हर प्रोफेशनल को जानने चाहिए...
Download App