WhatsApp ला रहा नया फीचर- अगर आप रोज़ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, तो ये फीचर आपकी जिंदगी आसान बना देगा.
WhatsApp ला रहा नया फीचर- अगर आप रोज़ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, तो ये फीचर आपकी जिंदगी आसान बना देगा.
क्या है नया Auto-download Quality फीचर - WhatsApp Android बीटा वर्जन 2.25.18.11 में , Auto-download Quality फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है.
क्या है नया Auto-download Quality फीचर - WhatsApp Android बीटा वर्जन 2.25.18.11 में , Auto-download Quality फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है.
कहां मिलेगा ये ऑप्शन - Settings में जाएं > Storage & Data चुनें. Auto-download ऑप्शन पर क्लिक करें.
कहां मिलेगा ये ऑप्शन - Settings में जाएं > Storage & Data चुनें. Auto-download ऑप्शन पर क्लिक करें.
दो क्वालिटी के ऑप्शन मिलेंगे - आपके सामने होंगे :-Standard Quality और HD Quality के दो विकल्प.
दो क्वालिटी के ऑप्शन मिलेंगे - आपके सामने होंगे :-Standard Quality और HD Quality के दो विकल्प.
Standard Quality का मतलब क्या - इसमें फाइल साइज कम होगा, मीडिया जल्दी डाउनलोड होगी और डेटा भी बचेगा.
HD Quality कब चुनें - जब आपको बेहतर क्लैरिटी चाहिए, तो HD क्वालिटी चुन सकते हैं – लेकिन डेटा ज़्यादा लगेगा.
यूजर के पास रहेगा पूरा कंट्रोल- आप डिफॉल्ट सेटिंग सेट कर सकते हैं, लेकिन किसी खास फोटो को HD में मैन्युअली भी डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे जुड़ा है पिछले अपडेट से- Dual-upload फीचर में भेजी गई मीडिया, दोनों फॉर्मेट (HD और Standard) में सर्वर पर जाती है.
अब रिसीवर करेगा फैसला - नया फीचर रिसीवर को चुनने देगा ,कौन-सी क्वालिटी में फाइल चाहिए.
अभी बीटा में, जल्द होगा लॉन्च - फिलहाल ये सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए है, लेकिन जल्द ही सभी यूज़र्स को मिलेगा.
अब डेटा और स्टोरेज दोनों पर रखिए कंट्रोल - WhatsApp का यह फीचर, आपको देगा स्मार्ट कंट्रोल – डेटा और स्पेस की बचत के साथ.
Next: क्या आपके एसी से भी टपकता है पानी? जानिए इसे दूर करने का आसान तरीका
Read Full Story
Download App