Sanchar Saathi ऐप - फोन चोरी और साइबर फ्रॉड से बचाने वाला नया टूल
Credit : Sanchar Saathi App
क्या है Sanchar Saathi - Sanchar Saathi एक मोबाइल और वेब ऐप है. इसका मकसद लोगों को साइबर फ्रॉड और फोन चोरी से बचाना है.
Credit : Sanchar Saathi
फोन ब्लॉक करने का फीचर - अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए. Sanchar Saathi से आप फोन को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं.
Credit : Sanchar Saathi
IMEI से फोन की असलियत - KYM फीचर से आप मोबाइल का IMEI चेक कर सकते हैं. इससे पता चलेगा कि फोन चोरी तो नहीं है या डुप्लीकेट IMEI पर तो नहीं चल रहा.
Credit : Sanchar Saathi
नाम पर कितने नंबर हैं - आप एक क्लिक में देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम हैं. अगर कोई संदिग्ध नंबर दिखे तो तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं.
Credit : Sanchar Saathi app
धोखाधड़ी रिपोर्टिंग - अगर आपको लगता है कि कोई धोखाधड़ी हुई है. तो आप Sanchar Saathi से इसे रिपोर्ट कर सकते हैं.
Credit : Sanchar Saathi
शुरूआत और लॉन्च - यह ऐप 2023 में वेब पोर्टल के रूप में आया. 17 जनवरी 2025 को मोबाइल ऐप भी लॉन्च हुआ.
Credit : Sanchar saathi App
90 दिन की डेडलाइन और विवाद - DoT ने सभी मोबाइल कंपनियों को 90 दिन में ऐप प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश दिया. इसके बाद विपक्ष और जनता में विवाद मच गया.
Credit : sanchar saathi App
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह "जासूसी ऐप" है. उन्होंने कहा कि नागरिकों की निजता खतरे में है.उनका कहना है कि जनता के मैसेज और कॉल्स पर निगरानी रखने का कोई हक सरकार को नहीं है.
Credit : Image Source: Social Media
शशि थरूर की राय - शशि थरूर ने कहा ऐप उपयोगी हो सकता है. लेकिन इसे अनिवार्य बनाना लोकतंत्र के लिए सही नहीं.
Credit : Sanchar Saathi
केसी वेणुगोपाल की बात - केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ है. निजता का अधिकार जीवन और स्वतंत्रता का हिस्सा है.
Credit : Sanchar Saathi App
राजीव शुक्ला की चिंता - राजीव शुक्ला ने कहा कि डेटा सभी का रखा जा सकता है. इसलिए इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए.
Credit : Sanchar Saathi
केंद्रीय मंत्री का बयान - केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ऐप ऑप्शनल है. किसी को इसे एक्टिवेट करना जरूरी नहीं, हटाना भी आसान है.
Credit : Sanchar Saathi
Sanchar Saathi ऐप से आप अपने फोन और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. इसे चाहो तो इस्तेमाल करो, नहीं तो डिलीट भी कर सकते हैं.