एशिया कप 2025: इस सीजन के अबतक के टॉप 3 बल्लेबाज और गेंदबाज
एशिया कप में भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 4 मैचों में 173 रन जड़े हैं, जिसमें 74 रन की पारी शामिल रही है.
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान रहे, उन्होंने 5 मैचों की 5 पारी में 156 रन बनाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 58 रन है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पाथुम निसंका है, उन्होंने 5 मैचों की 5 पारी में 154 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 68 रन है.
गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है. कुलदीप ने 4 मैच की 4 पारी में 9 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/7 रहा.
दूसरे नंबर पर यूएई के जुनैद सिद्दीकी है, उन्होंने 3 मैच की 3 पारी में 9 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18/4 रहा.
तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा रहे, हसरंगा के नाम 5 मैच की 5 पारी में 7 विकेट दर्ज है, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22/2 है.
एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव की लगातार विकेट निकालने की क्षमता और उनकी किफायती गेंदबाजी उन्हें अब तक का सबसे खतरनाक गेंदबाज बना रही है.
एशिया कप में आगे के सुपर-4 और नॉकआउट मुकाबलों में कुछ रोचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
Download App