दुनिया की टॉप 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानिए कौन है नंबर वन? नेटवर्थ और उनकी कमाई के सोर्स
महिला क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है, वहां खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी नया इतिहास लिख रही हैं. इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट्स, फ्रेंचाइजी लीग्स और बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स ने महिला क्रिकेटरों की नेटवर्थ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है.
2024-25 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया की टॉप 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर में ऑस्ट्रेलिया और भारत की खिलाड़ी सबसे आगे हैं.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी पहले स्थान पर है. पेरी की नेटवर्थ करीब 14-15 मिलियन डॉलर है. शानदार ऑलराउंडर और डब्ल्यूपीएल की महंगी खिलाड़ी होने के साथ-साथ उनके पास कई ग्लोबल ब्रांड्स के एंडोर्समेंट हैं.
ऑस्ट्रेलिया की सफल महिला कप्तानों में से एक मेग लैनिंग दूसरे स्थान पर है. लैनिंग की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर है. लैनिंग की कमाई का बड़ा हिस्सा उनके इंटरनेशनल करियर और लीग्स से आता है.
भारतीय महिला क्रिकेट की लीजेंड मिताली राज तीसरे स्थान पर है. मिताली की नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) है. उनकी ब्रांड वैल्यू और क्रिकेट से जुड़ी भूमिका अभी भी कायम है. डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स की मेंटर बनने के बाद उनकी आय में और इजाफा हुआ है.
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना कमाई के मामले में चौथे स्थान पर है. उनकी नेटवर्थ 4-5 मिलियन डॉलर (33-34 करोड़ रुपये) है. मंधाना बीसीसीआई के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट से कमाई करती हैं और डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी भी रही हैं. उनके पास कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापन हैं.
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पांचवे स्थान पर है. कौर की नेटवर्थ 3-4 मिलियन डॉलर (26-33 करोड़ रुपये) है. मुंबई इंडियंस (WPL) की कप्तानी के साथ-साथ बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से वह अच्छी खासी कमाई करती हैं.
बता दें कि आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की 30 सितंबर से शुरुआत हो चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में जीत से आगाज किया है. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं.
Download App