शिखर धवन का महाकाल दर्शन : भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन रविवार सुबह उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. परिवार संग भस्म आरती में शामिल हुए.
परिवार के साथ धोती-कुर्ता में नजर आए : धवन ने धोती-कुर्ता पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. उनका पूरा परिवार साथ था. ये उनकी दूसरी विजिट है मंदिर में.
आशीर्वाद पर बोले धवन : मीडिया से बातचीत में धवन ने कहा, "बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे. उनकी कृपा से सब काम सफल हो रहे हैं." भावुक नजर आए गब्बर.
नंदी हॉल से शुरू हुई भक्ति : धवन ने नंदी हॉल से बाबा के दर्शन किए. मंदिर प्रबंधन ने बताया, ये उनकी दूसरी बार है यहां आने की। भक्ति में डूबे दिखे.
पहले भी आ चुके हैं महाकाल : 2020 और 2023 में भी धवन महाकाल दर्शन कर चुके. तब IPL मैच से समय निकालकर आए थे. हमेशा आशीर्वाद लेने का शौक.
टीम इंडिया के लिए दुआएं : पहले विजिट में धवन ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के लिए प्रार्थना की. अब भी क्रिकेटरों के लिए आशीर्वाद मांगे.
अक्षय कुमार संग पुरानी यादें : 2023 में अक्षय कुमार के बर्थडे पर धवन संग दर्शन किए. दोनों ने भस्म आरती में तालियां बजाईं. विडियो वायरल हुआ था.
फैंस की तारीफ : सोशल मीडिया पर फैंस धवन की भक्ति की तारीफ कर रहे. "गब्बर की आस्था कमाल की!" लिखे कमेंट्स. जय महाकाल ट्रेंड कर रहा.
धवन का क्रिकेट सफर : रिटायर्ड धवन अब घरेलू क्रिकेट पर फोकस. महाकाल दर्शन से मिली शक्ति से नई शुरुआत की उम्मीद.
बाबा महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे. शिखर धवन की तरह आस्था रखें, सफलता मिलेगी. जय भोलेनाथ!
Download App