भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना आखिरकार 2 नवंबर को पूरा हो गया. भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी है.
भारतीय टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत का जश्न टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया है. इसके साथ ही पूरे देश भर में जश्न की धूम है. लोग भारत की बेटियों को जमकर बधाई दे रहे हैं.
भारत ने फाइनल मुकाबले में जिस तरह साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. उसे देख हर भारतवासी की आंखों में खुशी के आंसू थे. सभी भारतीय क्रिकेट फैंस का सीना इस जीत के बाद गर्व से चौड़ा हो गया.
भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ तिरंगा लहराया और इस जीत को देख पूरा हिंदुस्तान भावुक हो उठा. ऐसे में आइए तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नजर....
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जब आईसीसी चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने भांगड़ा करते हुए पहुंची. उनका ये अंदाज क्रिकेट प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है.
भारत की जीत का श्रेय शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा को जाता है. शेफाली ने फाइनल मैच में 87 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लिया तो वहीं, दीप्ति ने 58 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट झटके.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बिजनेसमैन, बॉलीवुड और नेताओं से लेकर हर एक हिंदुस्तानी जमकर बधाई दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर टीम को बधाई दी.
सचिन तेंदुलकर ने 1983 की जीत को याद करते हुए और उसका जिक्र करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी.
यह जीत कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए बेहद खास रही क्योंकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले 12 आईसीसी टूर्नामेंट खेले थे और हर बार उन्हें नाकामी मिली.
टी20 वर्ल्ड कप उन्होंने 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023 में खेला लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. लेकिन इस बार यानी साल 2025 में देश की छोरियों ने कमाल करते हुए वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
जीत के बाद टीम के हर खिलाड़ी ने जमकर जश्न मनाया. हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी लेने यूं भांगड़ा करते हुए पहुंची. उनके इस अंदाज ने पूरे देश का दिल जीत लिया.
ये ट्रॉफी की खुशी है. इन तस्वीरों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खुशी साफ देखी जा सकती है. फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच शेफाली वर्मा रहीं. उन्होंने 87 रन बनाए और दो विकेट अपने नाम किया.
वहीं, पूरे टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया. दीप्ति ने फाइनल में 5 विकेट लिए और इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
दीप्ति शर्मा फाइनल में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली स्पिनर बन गई हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 215 रन बनाए और फिर सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर नंबर-1 बॉलर भी बन गई हैं.
वहीं, इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने प्रतीका रावल व्हील चेयर पर मैदान में पहुंची. उनका इस तरह मैदान में आना उनकी अदम्य भावना और टीम के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है.