भारत के नाम रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन, जानें क्या-क्या हुआ
टीम इंडिया के होम सीजन का आगाज अहमदाबाद में टेस्ट मैच के साथ हो गया है
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो दिवसीय टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है
मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 162 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई
पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. तेज गेंदबाजों ने सात जबकि स्पिनरों ने 3 विकेट लिए
वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. टीम साढ़े चार घंटे के अंदर ऑलआउट हो गई. इसके चलते अंपायर ने समय से पहले ही चायकाल का एलान कर दिया
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. जिसका असर मैच में भी दिखा, दर्शक दीर्घा लगभग खाली रहा जिसको लेकर अब सवाल भी उठ रहे हैं
भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा
पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 119/3 था. केएल राहुल 52 तो कप्तान गिल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे
Download App