टीम इंडिया का अनलकी क्रिकेटर, इंग्लैंड दौरे पर थे स्क्वाड का हिस्सा, अब अचानक हुई छुट्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 25 सितंबर गुरुवार को किया गया.
2 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. वहीं रविन्द्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है.
स्क्वाड में अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल की भी वापसी हुई है. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे.
चौंकाने वाली बात यह भी है कि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से बाहर कर दिया गया है.
ईश्वरन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच में भाग लेने का मौका नहीं मिला
ईश्वरन अबतक भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं. ईश्वरन पहली बार साल 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए थे.
उसके बाद वो अक्सर टेस्ट सेटअप का हिस्सा रहे, लेकिन डेब्यू का उनका इंतजार जारी है. अब तो उनकी टीम से ही छुट्टी कर दी गई.
देख जाए तो अभिमन्यु ईश्वरन के पहली बार टीम में शामिल होने के बाद से कुल 16 खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हो चुका है.
Download App