धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम की 115 खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है. इसे पाने वाले वो 9वें पुरुष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी को सोमवार को लंदन में हुए एक समारोह के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
धोनी आईसीसी द्वारा सम्मानित होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले आठ पुरुष और दो महिला खिलाड़ियों को ये सम्मान मिल चुका है.
हॉल ऑफ फेम का उद्देश्य खेल में महान योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है.
धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैच, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवर के विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
Download App