सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सानिया चंडोक से सगाई कर ली है.
हालांकि अर्जुन और सानिया के परिवारों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Credit : Photo Credit: Sara Tendulkar/Instagram
हालांकि अर्जुन और सानिया के परिवारों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Credit : Photo Credit: Sara Tendulkar/ Instagram
सानिया मुंबई के प्रमुख उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, जिनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम कंपनी का मालिक है.
Credit : Credit Photo: Sara Tendulkar/Instagram
सानिया चंडोक का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. उनके 803 फॉलोअर्स हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और अर्जुन भी शामिल हैं.
Credit : Photo Credit: Sara Tendulkar/Instagram
सानिया को WVS से पशु चिकित्सा तकनीशियन के रूप में प्रमाणित है, उन्होंने उनका ABC प्रोग्राम पूरा किया है.
Credit : Photo Credit: mrpaws.in/ Instagram
ब्रांड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, वह मिस्टर पॉज़ नामक एक पालतू जानवरों की त्वचा की देखभाल करने वाले ब्रांड की संस्थापक भी हैं.
Credit : Photo Credit: saaniya chandhok/Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया, सारा तेंदुलकर की अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने ही अर्जुन और सानिया की मुलाकात कराई है.
Credit : Photo Credit: Sara Tendulkar/Instagram
Download App