अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भूटान के थिम्फू में आयोजित साउथ एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भूटान के थिम्फू में आयोजित साउथ एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
Credit : Instagram
महिला मॉडल फिजिक (155 सेमी तक) कैटेगरी में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और एक अन्य कैटेगरी में रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया.
महिला मॉडल फिजिक (155 सेमी तक) कैटेगरी में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और एक अन्य कैटेगरी में रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया.
Credit : Instagram
हिलांग, यह उपलब्धि हासिल करने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला एथलीट हैं. मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिलांग को बधाई दी है.
हिलांग, यह उपलब्धि हासिल करने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला एथलीट हैं. मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिलांग को बधाई दी है.
Credit : Instagram
2001 में अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में जन्मी हिलांग का बचपन प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक सुदूर क्षेत्र में बीता. वहां खेल और फिटनेस के क्षेत्र में कमी थी, पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. तो चलिए जानते हैं हिलांग याजिक की उपलब्धियां
2001 में अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में जन्मी हिलांग का बचपन प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक सुदूर क्षेत्र में बीता. वहां खेल और फिटनेस के क्षेत्र में कमी थी, पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. तो चलिए जानते हैं हिलांग याजिक की उपलब्धियां
Credit : Instagram
मार्च 2022 में हिलांग ने गंगटोक (सिक्किम) में हुए फेडरेशन कप में अपने पहले बड़े राष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लिया और महिला मॉडल फिजिक (165 सेमी से ऊपर) में चौथे स्थान पर रहीं. यह उनकी पहली राष्ट्रीय पहचान थी, जिससे उन्हें बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिला.
Credit : Instagram
नवंबर 2022 में कोलकाता में आयोजित ईस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने मॉडल फिजिक वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया.
Credit : Instagram
अप्रैल 2024 में गोवा में आयोजित फेडरेशन कप में उन्होंने महिलाओं की स्पोर्ट्स फिजिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वह अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला बनीं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में पदक जीता.
Credit : Instagram