भारत-इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
लॉर्ड्स में अबतक 10 भारतीय क्रिकेटर शतक जड़ चुके हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इसमें सचिन, विराट, गावस्कर जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं है.
1. वीनू मांकड़ लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 184 रन बनाए थे. यह लॉर्ड्स में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.
2. दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर तीन शतक जड़े और वो ऐसा करने वाले इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं. वेंगसरकर ने इस मैदान पर 103, 157, 126* रनों की पारी खेली थी.
3. गुंडप्पा विश्वनाथ ने अगस्त 1979 में लॉर्ड्स में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी.
4. रवि शास्त्री ने जुलाई 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भारत की पहली पारी में 100 रन बनाए थे.
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जुलाई 1990 में इस मैदान पर 121 रनों की पारी खेली थी.
6. सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में ही लॉर्ड्स मे शतक जड़ दिया था. गांगुली ने जून 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर 131 रनों की पारी खेली थी.
7. अजीत अगरकर ने जुलाई 2002 में लॉर्ड्स में शतक बनाकर फैन्स को चौंका दिया था. अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अगरकर ने तब नाबाद 109 रन बनाए थे.
8. राहुल द्रविड़ का लॉर्ड्स में शतक बनाने का सपना 2011 के दौरे पर पूरा हुआ था. तब उन्होंने लॉर्ड्स में नाबाद 103 रन बनाए थे.
9. अजिंक्य रहाणे भी इस मैदान पर टेस्ट मैच में शतक जड़ चुके हैं. रहाणे ने जुलाई 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर 154 गेंदों पर 103 रन बनाए थे.
10. केएल राहुल इस मैदान पर शतक जड़ने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल ने अगस्त 2021 में लॉर्ड्स में 129 रनों की पारी खेली थी.
Download App