हर स्किन टोन की अपनी एक खास खूबसूरती होती है, लेकिन अगर कपड़ों के रंग सही चुने जाएं तो वह खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है. आइए जानते हैं कि अपने लिए परफेक्ट रंग कैसे चुनें.
सबसे पहले – अपनी स्किन टोन पहचानें: अपनी कलाई की नसों को देखें, अगर नसें नीली नज़र आएं तो आपकी स्किन टोन Cool है. अगर नसें हरी दिखें तो आपकी टोन Warm है. अगर दोनों के बीच हैं, तो आपकी टोन Neutral मानी जाएगी.
Fair Skin – क्या पहनें, क्या नहीं: हल्के रंग जैसे पेस्टल शेड्स, नेवी ब्लू, गहरा हरा और पीच आप पर बहुत अच्छे लगते हैं. बहुत ज्यादा हल्के या फीके रंग से बचें, ये आपको थका हुआ या मुरझाया हुआ दिखा सकते हैं.
Medium Skin – कौन-से रंग चुनें: सरसों (mustard), ऑलिव ग्रीन, जंग जैसा भूरा , और मैरून जैसे earthy tones इस स्किन टोन पर बेहद अच्छे लगते हैं. फीका भूरा या मैला रंग से बचें क्योंकि ये रंग त्वचा को और गहरा और बेरंग दिखा सकते हैं.
Dark Skin – दमकता और बोल्ड लुक: रॉयल ब्लू, वायलेट और बर्गंडी जैसे चमकीले रंग आपको शानदार और फ्रेश लुक देते हैं. बहुत गहरे ब्राउन या फीके ग्रे रंगों से बचना बेहतर होगा. गोल्डन, ब्रॉन्ज और मेटैलिक शिमर भी इस स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगते हैं.
कुछ आम गलतियाँ : अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता या बहुत फीका रंग पहनने से लुक फीका और बेरंग लग सकता है. एक ही रंग के कपड़े सिर से पैर तक पहनने से बचें. कॉन्ट्रास्ट और अलग-अलग फैब्रिक के टेक्सचर का संतुलन रखें — यही स्मार्ट फैशन है.
अगर आपका आउटफिट सिंपल है, तो उसमें रंग जोड़ने के लिए स्कार्फ़, जूलरी या बैग जैसी एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करें. न्यूट्रल रंग (जैसे सफेद, बेज़, ग्रे) हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं — बस उन्हें सही एक्सेसरीज़ के साथ पहनना चाहिए.
Download App