तरबूज का जूस : 90% पानी से भरपूर, तरबूज का रस सबसे बढ़िया कूलिंग ड्रिंक है. इसमें होता है लाइकोपीन, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है. तरबूज का जूस ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है और आपको एनर्जेटिक बनाता है. इसे भुना जीरा, काला नमक और पुदीने के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जो स्वाद को और बढ़ाता है.