मानसून का मौसम अपने साथ लाता है ठंडी हवाएं, हरियाली और राहत… लेकिन साथ ही - मच्छर, मक्खी, तिलचट्टे, दीमक और कई तरह के बरसाती कीट-पतंगे, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फूड पॉइजनिंग - ये सभी बीमारियां मानसून में बहुत तेजी से फैलती हैं. कारण? घर और आसपास पनपने वाले कीट और गंदगी.