बालों को बार-बार कटवाने से नहीं मिलेगा समाधान! जानिए दोमुंहे बालों का नेचुरल इलाज. घरेलू हेयर पैक्स से पाएं गहराई से पोषण
नारियल तेल और शहद हेयर पैक : 1 चम्मच शुद्ध नारियल तेल लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. बालों की लंबाई में नीचे से ऊपर तक लगाएं. यह पैक दोमुंहे बालों को रिपेयर कर सॉफ्ट बनाता है.
एवोकाडो और अंडे का मास्क : पके एवोकाडो को मैश करें और उसमें 1 अंडा मिलाएं. यह हेयर पैक बालों को प्रोटीन और फैटी एसिड देता है. स्प्लिट एंड्स को जड़ से खत्म करने में मददगार है.
केला और दही हेयर पैक : 1 पका केला और 2 चम्मच दही मिक्स करें. यह पैक डैमेज बालों को गहराई से मॉइश्चर देता है. रूखे और दोमुंहे बालों को मुलायम बनाता है.
मेथी बीज और नारियल दूध : रातभर भिगोए हुए मेथी बीज पीसें और नारियल दूध मिलाएं. इस हेयर पैक में एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन भरपूर होता है. बालों की ग्रोथ के साथ स्प्लिट एंड्स भी कम होते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल और कब तक? हर पैक को हफ्ते में 1–2 बार इस्तेमाल करें. लगाने के बाद 30–45 मिनट छोड़ें फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. नियमित इस्तेमाल से फर्क आपको खुद नजर आएगा.
अब बालों को कटवाना नहीं पड़ेगा बार-बार! : इन नेचुरल हेयर पैक्स से मिलेगा हेल्दी और स्मूद फिनिश. बिना केमिकल के पाएं स्प्लिट एंड्स से छुटकारा. आज से ही अपनी हेयर केयर रूटीन में इन्हें शामिल करें!