फेस पैक बनाने की विधि : केसर को दूध में भिगोकर 10 मिनट रखें, इसमें शहद और हल्दी मिलाएं, अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार करें.
केसर और दूध का असर : दूध त्वचा को पोषण और नमी देता है. केसर इसमें मिलकर स्किन को अंदर तक ग्लो देता है. रात को लगाने पर सुबह त्वचा फ्रेश दिखेगी.
शहद की भूमिका : शहद एंटीबैक्टीरियल है. यह स्किन की इन्फेक्शन और रेडनेस कम करता है. त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है.
हल्दी का असर : हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. यह दाग-धब्बों को हल्का कर स्किन को ब्राइट करता है. स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है.
लगाने का तरीका : चेहरे को साफ कर लें, पैक को हल्के हाथों से लगाएं. 15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
किन्हें फायदा मिलेगा? ड्राई स्किन वालों को नमी देगा, डल और बेजान स्किन में ग्लो लाएगा. दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करेगा.
ध्यान रखने वाली बातें? पैच टेस्ट जरूर करें. हफ्ते में 2 बार ही इस्तेमाल करें. ज्यादा उपयोग से स्किन ड्राई हो सकती है.
अब आपकी बारी! आज ही घर पर बनाकर ट्राई करें! अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. कमेंट में बताइए – आपको कैसा ग्लो मिला!