आसान ट्रिक्स, जिनसे आप बिना प्याज-लहसुन के भी अपने खाने में वही रिच और क्रीमी ग्रेवी बना पाएंगे.....
व्रत में क्यों नहीं खाते लहसुन-प्याज? धार्मिक और स्वास्थ्य कारणों से टाला जाता है. लेकिन स्वाद और खुशबू में कमी नहीं. ग्रेवी को प्राकृतिक मसालों से तैयार करें.
बेसिक ग्रेवी सामग्री : आलू, टमाटर, शिमला मिर्च. काजू या पनीर – क्रिमी टेक्सचर के लिए. सेंधा नमक और हल्दी डालें.
स्वाद बढ़ाने के लिए मसाले : हरी मिर्च – हल्का तीखापन, धनिया पाउडर – खुशबू, अमचूर और हींग – खटास और फ्लेवर.
बनाना आसान तरीका : काजू भिगोकर पेस्ट बनाएं. सब्जियों को हल्का भूनें. पेस्ट और मसाले डालकर 5-10 मिनट पकाएं.
क्रिमी और परफेक्ट ग्रेवी : अच्छे से मिक्स करें. पानी डालकर ग्रेवी गाढ़ी करें. व्रत के आटे या चावल के साथ परोसें.
टिप्स और ट्रिक्स : ताजे हरे धनिया से सजाएं. नारियल पाउडर या दूध डालें. रेडी-मेड व्रत मसाला भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्वाद और स्वास्थ्य, दोनों का मज़ा लें. अपनी रेसिपी दोस्तों के साथ शेयर करें. व्रत में भी भरपूर स्वाद का आनंद लें.
Download App