सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है? चिंता न करें! 5 फल आपकी स्किन को करेंगे ग्लोइंग.
अनार में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हाइड्रेट रखते हैं. रूखापन और झुर्रियां करें अलविदा!
पपीता का पपैन एंजाइम डेड स्किन हटाता है. विटामिन A और C से स्किन सॉफ्ट और चमकदार.
अमरूद में संतरे से 4x ज्यादा विटामिन C. कोलेजन बूस्ट करता है, स्किन को रखता है ब्राइट.
संतरे का विटामिन C डार्क स्पॉट्स हटाता है. सर्दियों में एक्ने और रूखापन से बचाता है.
90% पानी वाला तरबूज स्किन को हाइड्रेट रखता है. विटामिन A, C, K से ग्लोइंग लुक.
रोज 2-3 सर्विंग फल खाएं. पानी ज्यादा पिएं. मॉइस्चराइज़र यूज करें. हेल्दी डाइट = ग्लोइंग स्किन!
इन 5 फलों से सर्दियों में भी स्किन रहेगी चमकदार. बिना क्रीम्स के पाएं नैचुरल ग्लो!
Download App