इस आसान आदत से अपनी स्किन को बनाएं तरोताजा और चमकदार!
ठंडा पानी न सिर्फ स्किन को रिफ्रेश करता है, बल्कि सेहत को भी बूस्ट करता है.
ठंडा पानी खुले पोर्स को बंद करता है, जिससे चेहरा क्लीन और स्मूद दिखता है.
ठंडा पानी चेहरे में ब्लड फ्लो बढ़ाता है, जो स्किन को देता है नेचुरल ग्लो.
सुबह की सूजी आंखें? ठंडा पानी इंस्टेंट सुजन कम करता है.
रेडनेस, जलन या ड्राई स्किन? ठंडा पानी स्किन को कूल और हाइड्रेटेड रखता है.
ठंडा पानी ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है, जिससे पिंपल्स की प्रॉब्लम कम होती है.
ठंडा पानी स्किन को तैयार करता है, जिससे क्रीम और सीरम बेहतर काम करते हैं.
सुस्त सुबह को ठंडे पानी से रिफ्रेश करें – स्किन और मूड दोनों चमक उठेंगे!
हल्के क्लींजर के साथ ठंडे पानी से चेहरा धोएं। दिन में 1-2 बार काफी है.
ग्लो और टाइट स्किन के लिए आइस क्यूब्स से 1-2 मिनट मसाज करें.
ठंडे पानी से चेहरा धोने की आदत अपनाएं और हेल्दी, चमकदार स्किन पाएं. अपने टिप्स शेयर करें!
Download App