क्या डैंड्रफ की वजह से झड़ते हैं बाल? जानिए एक्सपर्ट्स की रायडैंड्रफ एक आम समस्या है जो लाखों लोगों को परेशान करती है, लेकिन क्या यह बाल झड़ने का सीधा कारण है?
डैंड्रफ क्या है? डैंड्रफ स्कैल्प पर सफेद फ्लेक्स या रूसी है, जो डेड स्किन सेल्स के तेजी से गिरने से होता है, यह Malassezia यीस्ट के कारण होता है, जो स्कैल्प के ऑयल पर बढ़ता है.
बाल झड़ने का सामान्य कारणबाल झड़ना (एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया) जेनेटिक्स, हार्मोन (DHT) और उम्र से होता है. डैंड्रफ बाल झड़ने का डायरेक्ट कारण नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डाल सकता है.
एक्सपर्ट्स की राय - हेल्थ लाइन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि डैंड्रफ बाल झड़ने का कारण नहीं, लेकिन खुजली से स्क्रैचिंग फॉलिकल्स को डैमेज कर सकती है. यह टेम्पररी हेयर लॉस का कारण बन सकता है, लेकिन पूरी तरह गंजापन नहीं.
वेरिवेल हेल्थ का मत : डैंड्रफ और हेयर लॉस डायरेक्टली कनेक्टेड नहीं, लेकिन इंटेंस खुजली से बाल गिर सकते हैं. स्क्रैचिंग से बाल दोबारा उग सकते हैं, अगर जल्दी ट्रीटमेंट हो.
मियामी हेयर इंस्टीट्यूट की सलाह : क्लिनिकल एविडेंस नहीं कि डैंड्रफ हेयर लॉस का कारण है, लेकिन डॉक्टर्स में एनेकडोटल कोरिलेशन है, डैंड्रफ वाले मरीजों में हेयर लॉस के साइन ज्यादा दिखते हैं.
फर्स्ट फॉर वुमेन - एक्सपर्ट व्यू : डैंड्रफ खुद हेयर लॉस नहीं करता, लेकिन अनट्रीटेड इरिटेशन फॉलिकल्स को डैमेज कर सकता है, बोर्ड-सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि इंफ्लेमेशन से बाल कमजोर होते हैं.
कॉसमेडिका का विश्लेषण : डैंड्रफ इंफ्लेमेशन और इरिटेशन पैदा करता है, जो फॉलिकल्स को प्रभावित कर सकता है, सीबोरहाइक डर्मेटाइटिस जैसे अंडरलाइंग कंडीशंस हेयर थिनिंग का कारण बनते हैं.
हिम्स के एक्सपर्ट्स : स्क्रैचिंग से हेयर शेडिंग हो सकती है, लेकिन डैंड्रफ एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया का कारण नहीं, मिनॉक्सिडिल जैसे ट्रीटमेंट्स डैंड्रफ को वर्सन कर सकते हैं.
सिम्पटम्स : डैंड्रफ से हेयर थिनिंग के सिम्पटम्स में ज्यादा बाल गिरना और स्कैल्प पैचेस दिखना शामिल है, यह ड्राई स्कैल्प, ऑयल ओवरप्रोडक्शन या सेंसिटिविटी से होता है.
रोकथाम और ट्रीटमेंट टिप्स : डैंड्रफ कंट्रोल करने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू (केनोकोनाजोल, सैलिसिलिक एसिड) यूज करें, र्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें; लाइफस्टाइल चेंजेस से बालों को स्वस्थ रखें.
एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि डैंड्रफ डायरेक्ट हेयर लॉस का कारण नहीं, लेकिन अनदेखी करने से समस्या बढ़ सकती है. जल्दी ट्रीटमेंट से बालों को बचाया जा सकता है। अगर समस्या बनी रहे, तो डॉक्टर से मिलें.