स्टाइल बन सकता है रिस्क! बॉडी पर बनवा रहे हैं टैटू? तो पहले जान लें इससे जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई
इंफेक्शन का खतरा सबसे बड़ा : असुरक्षित सुई या साफ-सफाई की कमी से, त्वचा पर घाव, पस और लाल चकत्ते हो सकते हैं
एलर्जी और स्किन रिएक्शन आम : टैटू में इस्तेमाल होने वाले रंग, कई बार स्किन को कर देते हैं स्थायी रूप से नुकसान
ब्लड से जुड़ी बीमारियों का डर : HIV, हेपेटाइटिस B और C जैसे वायरस, गंदे टूल्स से शरीर में फैल सकते हैं
MRI स्कैन में हो सकती है दिक्कत : कुछ टैटू इंक में मेटल के कण होते हैंजो MRI में जलन या रिएक्शन पैदा कर सकते हैं
टैटू हटवाना आसान नहीं : लेज़र ट्रीटमेंट महंगा और दर्दनाक होता है, फिर भी निशान हमेशा के लिए रह सकते हैं
टैटू बनवाने से पहले सोचें समझें, हमेशा सर्टिफाइड आर्टिस्ट से ही बनवाएं. फैशन से पहले रखें सेहत को प्राथमिकता.
Download App