सावन सोमवार का है खास महत्व, भोलेनाथ को मनाने का सुनहरा मौका, जानिए कौन से रंग पहनना है शुभ!
सफेद रंग – शुद्धता का प्रतीक : सावन सोमवार को सफेद कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. यह शांति, भक्ति और पवित्रता का प्रतीक है. शिव जी को यह रंग बहुत प्रिय है.
हरा रंग – समृद्धि और शीतलता : हरा रंग सावन का विशेष रंग माना जाता है. यह हरियाली, जीवन और सौभाग्य का प्रतीक है. भोलेनाथ को यह रंग प्रसन्न करता है.
पीला रंग – सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत : पीला रंग बुद्धि, ज्ञान और ऊर्जा से जुड़ा है. यह रंग मन को प्रसन्न करता है. सोमवार को इसे पहनना शुभ फल देता है.
नीला रंग – भक्ति और गहराई का प्रतीक : नीला रंग शिवजी की गंभीरता और गहराई दर्शाता है. यह आंतरिक शांति को बढ़ाता है. भक्तों के लिए यह रंग लाभकारी माना गया है.
किन रंगों से बचें? सोमवार को काले और चमकीले लाल रंग से बचें. ये रंग अशुभ या उग्रता से जुड़े माने जाते हैं. शांत, हल्के और प्राकृतिक रंग पहनना ही अच्छा होता है.
क्या पहनें? क्या न पहनें? सावन में कॉटन, खादी जैसे हल्के कपड़े पहनें. रंगों में सफेद, हरा, नीला या पीला चुनें. भड़कीले और टाइट कपड़ों से बचें.
शुभ रंग पहनें, दिल से करें पूजा, हर सोमवार को पाएं शिव का खास आशीर्वाद, क्योंकि जब शिव खुश, तो हर मुश्किल खत्म!
शिव कृपा पाने का सरल उपाय. हर सोमवार साफ मन से व्रत रखें, शुभ रंग के वस्त्र धारण करें, भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी! हर हर महादेव...