आज के दौर में करवा चौथ का व्रत सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं रहा बल्कि अब तो कुंवारी लड़कियां भी इसे रखने के लिए उत्सुक रहती हैं.
इस साल करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्रमा की पूजा करती हैं.
ऐसे में अगर आप अविवाहित है या फिर आपकी सगाई हुई हैं तो भी आप इसे करने से पहले कुछ नियमों को जरूर जान लें. ताकि इस व्रत का फल आपको भी मिल सके.
ज्योतिषों के अनुसार अविवाहित लड़कियों को इस दिन करवा माता, शिव-पार्वती और भगवान कार्तिकेय की पूजा जरूर करनी चाहिए. साथ ही करवा चौथ की कथा को भी जरूर पढ़ना चाहिए.
जहां विवाहित महिलाएं चंद्रमा को अर्घ देकर पारण करती हैं वहीं अविवाहित लड़कियों को तारों को अर्घ देकर ही व्रत तोड़ना चाहिए.
विवाहित महिलाओं को इस दिन निर्जला व्रत रखना अनिवार्य रहता है लेकिन अविवाहित कन्याएं पानी और हल्का फलाहार खा सकती हैं.
इसके अलावा क्या पुरुष करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं? अगर यह सवाल भी आपके मन में उठ रहा है तो जान लें…
पुरुष अपनी इच्छा के अनुसार यह व्रत रख सकते हैं लेकिन खासकर इस व्रत को सुहागिन महिलाएं ही रखती आ रही हैं.
इसके अलावा अगर आप अपने मनपसंद व्यक्ति से विवाह करना चाहती हैं तो इस दिन शिव मंदिर जाकर शिव पार्वती की पूजा के बाद लाल जोड़ा जरूर अर्पित करें और अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए कामना करें.
Download App