दीपावली का पर्व आते ही पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिलता है. रोशनी से भरा ये त्योहार हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.
क्योंकि मान्यता है कि दीवाली पर भगवान श्रीराम वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे, इसलिए उनके स्वागत में पूरी नगरी ने घी के दीप जलाकर इस दिन को एक जश्न की तरह मनाया था.
इसके अलावा दीपावली के इस पर्व पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इनकी आराधना से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और जीवन से पैसों की परेशानी का नाश होता है.
ऐसे में अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इस दीवाली अपने घर में इन 5 चीजों को ले आएं जो आपकी परेशानी को बहुत हद तक कम कर सकती हैं.
दीवाली के दिन मिट्टी के दीपक ज़रूर लेकर आएं और उन्हें ही जलाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शांति बनी रहती है.
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा को खरीदना भी आपके लिए बेहद ही शुभ रहेगा. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार में खुशहाली भी आती है.
दीपावली के दिन झाड़ू खरीदने का भी महत्व होता है. यह न केवल घर की सफाई करती है बल्कि दुख-दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा को भी घर से बाहर निकालती है.
दीवाली पर सोना खरीदना बेहद ही शुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
इसके अलावा चांदी से बना श्री यंत्र खरीदना भी बेहद ही शुभ रहता है. यह अपने तरफ धन और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.