रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये काम. ताकि घर में बनी रहे बरकत और खुशहाली. जानिए कौन-से हैं वो छोटे लेकिन चमत्कारी उपाय...
सुबह स्नान कर पहनें साफ वस्त्र : रक्षाबंधन वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें. साफ-सुथरे कपड़े पहनें और पूजा की तैयारी करें. शुद्धता से आती है सकारात्मक ऊर्जा और बरकत.
भाई की लंबी उम्र के लिए करें प्रार्थना : राखी बांधते समय मन में भाई की तरक्की मांगें, उसके लिए भगवान से रक्षा और सफलता की दुआ करें. सच्चे मन से निकली दुआ हमेशा फल देती है.
भाई को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधें : तिलक, अक्षत और मिठाई से रक्षाबंधन की शुरुआत करें. राखी बांधते समय मंत्रों का उच्चारण करें. यह शुभता और बरकत को आमंत्रित करता है.
नारियल और पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें : थाली में कपूर, रोली, चावल और मिठाई जरूर रखें. नारियल भाई को देते समय मनोकामना करें. यह परंपरा समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक है.
गरीबों को दें दान-दक्षिणा : रक्षाबंधन पर जरूरतमंदों को कुछ देना न भूलें. अनाज, कपड़े या पैसे का दान करें. दान से बढ़ती है पुण्य और घर में आती बरकत.
भाई की आरती करना न भूलें : आरती से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. भाई के जीवन में शांति और सुख बना रहता है. सात बार आरती घुमाकर ईश्वर से रक्षा की प्रार्थना करें.
बहनें खुद भी लें आशीर्वाद : राखी के बाद माता-पिता और बड़ों से आशीर्वाद लें. सिर्फ देने ही नहीं, लेने का दिन भी है रक्षाबंधन. आशीर्वाद से जीवन में स्थिरता और सुख आता है.
छोटे-छोटे काम, बड़ी बरकतें, इस रक्षाबंधन इन उपायों को अपनाएं. खुशहाल रहेगा भाई और घर में हमेशा बनी रहेगी बरकत.
Download App