रक्षाबंधन 2025 का त्योहार और भी खास बनाएं. पूजा की थाली को सजाने का पारंपरिक और खूबसूरत तरीका. जानें किन चीज़ों को रखना है अनिवार्य और क्यों?
रक्षाबंधन का महत्व : रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. साथ ही पूजा कर भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.
पूजा की थाली की अहमियत : राखी बांधने से पहले पूजा की थाली सजाना जरूरी है. यह थाली शुभता और परंपरा का प्रतीक मानी जाती है. इसमें हर सामान का अपना खास महत्व होता है.
थाली में क्या-क्या रखें? : थाली में राखी, अक्षत (चावल), कुमकुम और दीपक रखें. मिठाई और फूल भी इसमें शामिल करें. जल या गंगाजल का छोटा कलश भी रख सकते हैं.
हर सामान का महत्व : राखी भाई की रक्षा का प्रतीक है. अक्षत और कुमकुम शुभता और आशीर्वाद दर्शाते हैं. मिठाई रिश्ते में मिठास बढ़ाने का प्रतीक है.
थाली सजाने के टिप्स : थाली को रंगोली या सजावटी कपड़े से सजाएं. दीपक को बीच में रखें, ताकि थाली आकर्षक लगे. फूलों और मोतियों से सजावट और सुंदर बनाएं.
त्योहार का संदेश : रक्षाबंधन सिर्फ राखी का नहीं, भावनाओं का त्योहार है. यह भाई-बहन के रिश्ते में विश्वास और प्रेम बढ़ाता है. थाली सजाते समय दिल में शुभकामनाएं जरूर रखें.