शिव मुठ्ठी चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी लाभ..जानिए कैसे ये छोटा-सा उपाय बदल सकता है आपकी किस्मत…
शिव मुठ्ठी क्या है? एक मुठ्ठी में चावल, बेलपत्र, फूल और भस्म लेकर. श्रद्धा से शिवलिंग पर अर्पित करना ही ‘शिव मुठ्ठी’ कहलाता है. यह उपाय खासकर सोमवार को किया जाता है.
क्यों करें शिव मुठ्ठी का अर्पण? शिव मुठ्ठी चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. यह मनोकामनाएं पूरी करने वाला शक्तिशाली उपाय है. सच्चे मन से की गई यह पूजा फल अवश्य देती है.
धन प्राप्ति का सरल उपाय : शिव मुठ्ठी अर्पण करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. रोज़गार और व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. लक्ष्मी कृपा पाने के लिए ये उपाय बेहद कारगर है.
पारिवारिक शांति में सहायक : शिव मुठ्ठी से परिवार में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है. विवाद, कलह और मानसिक तनाव धीरे-धीरे समाप्त होते हैं. शिव की कृपा से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
रोग-निवारण में लाभकारी : इस उपाय से शरीर के पुराने रोगों से मुक्ति मिलती है. मानसिक चिंता और भय दूर होते हैं. शिव को भस्म प्रिय है, जो रोग हरने वाला माना जाता है.
कर्ज और बाधाओं से मुक्ति : कर्ज में डूबे लोगों के लिए यह उपाय वरदान है. रोजगार, कोर्ट-कचहरी जैसी बाधाएं भी दूर होती हैं. शिव मुठ्ठी से राहु-केतु और शनि दोष भी शांत होते हैं.
कैसे करें शिव मुठ्ठी अर्पण? सोमवार के दिन सुबह स्नान करके शिवलिंग के सामने जाएं. एक मुठ्ठी में चावल, बेलपत्र, फूल और भस्म लें. ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें.
किस समय करें यह उपाय? ब्राह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 12 बजे तक सबसे उत्तम समय है. सोमवार को या श्रावण माह में करना विशेष फलदायक माना जाता है. इस समय शिव की पूजा से मनवांछित फल जल्दी मिलते हैं.
क्या रखें सावधानियां? साफ-सुथरे हाथों से ही शिव मुठ्ठी अर्पित करें. तामसिक भोजन और नकारात्मक विचारों से बचें. शिवलिंग पर कभी भी हल्दी या तुलसी न चढ़ाएं.
आस्था से मिलेगी शक्ति : शिव मुठ्ठी मात्र एक क्रिया नहीं, श्रद्धा का प्रतीक है. सच्चे मन और आस्था से की गई अर्पणा अवश्य रंग लाती है. भोलेनाथ कृपा से जीवन में हर संकट दूर हो जाता है.
Download App