अंक ज्योतिष में व्यक्ति के मूलांक का बहुत महत्व होता है. व्यक्ति का मूलांक उसके बारे में कई सारी चीजें बताता है जैसे कि वो कैसे सोचता है, उसका स्वभाव कैसा है, या फिर उसे कैसी चीजें पसंद हैं.
ये सब उसके जन्म की तारीख से मिलकर बना मूलांक ही तय करता है. ऐसे में आज हम आपको मूलांक 1 के बारे में बताने वाले हैं कि इनके ग्रह स्वामी कौन हैं? इनके लिए किस रंग के कपड़े पहनना सबसे ज्यादा बेहतर रहेगा? और इनका लकी दिन कौनसा है?
मूलांक 1 के ग्रह स्वामी सूर्य देव हैं जो कि नेतृत्व क्षमता, पिता, यश सम्मान और ऊर्जा के कारक हैं. ऐसे में जिस व्यक्ति का मूलांक 1 होता है उनमें भी ये गुण देखे जाते हैं.
मूलांक 1 वालों को सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए, इससे इनके जीवन में कई सकारात्मक चेंजेस आ सकते हैं. इनके लिए सुबह सूर्योदय को जल का अर्घ्य देना भी अच्छा रहेगा.
मूलांक 1 वालों के लिए रविवार का दिन सबसे बेहतर रहता है. इस दिन अगर आप किसी कार्य को शुरू करते हैं तो सफल होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. इसके अलावा इनके लिए सोमवार का दिन भी अच्छा रहता है.
मूलांक 1 वालों के लिए लाल रंग के कपड़े पहनना बेहद ही शुभ रहता है. यानी अगर आप किसी जरूरी काम, बिजनेस डील, जॉब इंटर्व्यू के लिए जा रहे हैं तो लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा.
इसके अलावा आपके लिए पीला, नारंगी और गोल्डन रंग पहनना भी शुभ रहेगा. ये रंग भी भगवान सूर्य के ही माने जाते हैं. इन रंगों को पहनने से सूर्य देव का आशीर्वाद बना रहता है.
इसके अलावा मूलांक 1 वाले लोगों के लिए मूलांक 2 वाले जातक अच्छे पार्टनर साबित होते हैं. क्योंकि इस मूलांक के लोग काफी शांत, भावुक और कल्पनाशील होते हैं. जिस कारण से ये लोग इनको लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करते हैं.
वहीं मूलांक 1 वाले लोगों की मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के साथ अच्छी बनती है. ये जातक बुद्धिमान, साहसी और कर्मशील होते हैं. जो कि एक दूसरे के लिए सही साबित हो सकते हैं.
Download App