सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का दिन बेहद ही खास महत्व है. माना जाता है कि इस दिन देवता धरती पर दीपावली मनाने के लिए आते हैं.
ऐसे में इस दिन कुछ ऐसी चीजों को खरीदना बेहद ही शुभ होता है जो आपके सोए भाग्य को जगा सकती हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी का हाथी खरीदना बेहद ही शुभ होता है. मिट्टी का हाथी सुख शांति और बुद्धि का प्रतीक है. इसलिए जब आप इसे घर लेकर आएंगे तो ये आपके लिए बेहद ही शुभ साबित हो सकता है.
मिट्टी का दीपक भी इस दिन घर में लाना बहुत ही शुभ होता है. इस दिन दीया लाने से दुर्भाग्य दूर होता है. सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो धन की कमी भी दूर होती है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन आप मिट्टी का घड़ा भी घर लेकर आ सकते हैं. ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और सफलता के बीच आ रही अड़चनों से भी मुक्ति मिलती हैं.
भगवान शिव की मूर्ति को खरीदना भी इस दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. क्योंकि देव दीपावली को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में मूर्ति को घर लाकर उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना करना आपको जीवन में सुकून की प्राप्ती करवा सकता है.
ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन आपके लिए कुछ चीजों का दान करना भी शुभ रहेगा. इससे आपके जीवन से कई तकलीफें दूर हो सकती हैं.
इस दिन गरीबों को भोजन जरूर कराएं. अगर संभव हो तो अनाज का दान करें. साथ ही इस दिन पानी और दूध का दान करना भी आपके लिए शुभ होगा.
इसके अलावा इस दिन घर में गंगाजल का छिड़काव करना भी शुभ रहेगा. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और धन-धान्य में वृद्धि होगी.
Download App