अक्सर आपने देखा होगा कि हमारे घर के बड़े-बूजुर्ग हमेशा हमें अच्छी बातें बोलने की सलाह देते हैं.
साथ ही कहते हैं कि पूरे दिन में एक समय ऐसा होता है जब मां सरस्वती हमारी जुबान पर बैठी होती है.
मान्यता है कि यहीं वो टाईम होता है जब माता हमारी कही गई हर बात को सच करती हैं.
लेकिन 24 घंटों में से वो कौनसा वक्त है जब माता सरस्वती आपकी जुबान पर बैठती है? आइये इसके बारे में भी बताते हैं.
शास्त्रों के मुताबिक, मां सरस्वती ब्रह्म मुहूर्त में हमारी जीभ पर आकर बैठती है. यानि सुबह 3 से 5 बजे तक का समय बेहद ही शुभ होता है.
इस समय मुंह से निकलने वाले शब्दों पर सावधानी रखनी चाहिए. क्योंकि इस दौरान बोली गई चीजें जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आती है. जो हमारे जिंदगी को पूरी तरह बदल सकती है.
लेकिन अगर आप इस दौरान गलत शब्दों का उपयोग करते हैं तो आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है और जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
इस दौरान कुछ खास मंत्र जैसे ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का भी 324 बार जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप आप लगातार 21 दिनों तक करें.
ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः मंत्र का भी आप जाप कर सकते हैं. ये छोटा सा मंत्र बेहद ही प्रभावी माना जाता है. मान्यता है कि इसके जाप से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है.
Download App