सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. रुद्राभिषेक करने से मिलती है विशेष कृपा. घर पर पूजा करने से भी दूर होते हैं कष्ट.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. रुद्राभिषेक करने से मिलती है विशेष कृपा. घर पर पूजा करने से भी दूर होते हैं कष्ट.
रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये लाभ : रोग, दोष और दरिद्रता होती है दूर. मन, घर और जीवन में आती है शांति. शिव की भक्ति से बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा.
रुद्राभिषेक की विधि : शिवलिंग पर जल, दूध, शहद से अभिषेक करें. बिल्वपत्र, भस्म और धतूरा अर्पित करें. ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.
रात्रि में रुद्राभिषेक का महत्व : प्रदोष काल (शाम का समय) सबसे उत्तम माना गया है. इस समय पूजा करने से शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. शिव की कृपा से मानसिक शांति और आत्मिक बल मिलता है.
पूजा में बरतें सावधानी : तुलसी पत्ता शिव को न चढ़ाएं. पूजा के समय मन शांत और एकाग्र रखें. शिवलिंग को रोज जल चढ़ाना श्रेष्ठ होता है.
घर में शिवलिंग रखें या नहीं? छोटा पारद शिवलिंग घर में रखा जा सकता है. नियमित पूजा और स्नान जरूरी होता है. बड़े शिवलिंग मंदिर में ही स्थापित करें.
घर में करें रुद्राभिषेक – मिलेगा फल, सावन में रोज़ाना यह पूजा करें. जीवन में बाधाएं होंगी समाप्त. शिव की कृपा से खुलेंगे भाग्य के द्वार.
Next: सावन में सोमवार को पहनें ये शुभ रंग – जानिए क्यों..
Read Full Story
Download App