आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद ही खास है. क्योंकि आज भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि पर साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.
Credit : AI Image
इसका असर भारत में दिखेगा. इसलिए इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही ज़रूरी है. जैसे कि चंद्र ग्रहण के दौरान इन 4 चीजों को भूलकर भी न छुएं.
Credit : AI Image
चंद्र ग्रहण के दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बहुत ज्यादा रहता है और ग्रहण के नौ घंटे पहले से ही सूतक काल भी लग चुका है इसलिए इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रखें.
Credit : AI Image
इस दौरान मंदिर में पूजा करना वर्जित होता है इसलिए पूजा भी न करें और मंदिर को लाल या पीले रंग के कपड़े से ढक दें.
Credit : AI Image
इस समय पीपल और बरगद के पेड़ को स्पर्श करने से भी बचना चाहिए. इससे जीवन में समस्याएं हो सकती हैं.
Credit : AI Image
ग्रहण के दौरान नुकीली चीजों जैसे कि चाकू, सुई, कैची आदि का इस्तेमाल करने से भी परहेज करना चाहिए.
Credit : AI Image
इस दौरान ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए अपने ईष्टदेव के मंत्रों का जाप करना चाहिए और नाम जप करना भी न भूलें.
Credit : AI Image
Download App