मृत्यु पंचक 6 सितंबर से 10 सितंबर तक चलने वाले हैं. ये पंचक बहुत खतरनाक माने जाते हैं.
Credit : Mrityu Panchak
मृत्यु पंचक की शुरुआत तब होती है जब पंचक शनिवार के दिन से शुरु होते है.
Credit : Mitryu Panchak
मान्यता है कि इस दौरान कोई शुभ कार्य या फिर शुभ कार्यों से जुड़ी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए.
Credit : Mitryu Panchak
ये पंचक बेहद ही खतरनाक माना जाता है. इस दौरान शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.
Credit : Mitryu Panchak
कहा जाता है कि अगर इस दौरान किसी की मृत्यु हो जाए तो परिवार के 5 और लोगों की मृत्यु की आशंका बढ़ जाती है.
Credit : Mitryu Panchak
इस दौरान घर की छत डालना, लकड़ी का सामान खरीदना, दक्षिण दिशा में यात्रा करना, विवाह या फिर किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना वर्जित माना जाता है.
Credit : Mitryu Panchak
इस दौरान इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए भगवान का हवन, नारायण पूजा या फिर नाम जप करना शुभ माना जाता है.
Credit : Mitryu Panchak
इस दौरान रोजाना अपने घर में गंगाजल का छिड़काव करना शुभ रहता है लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ करना न भूलें.
Credit : Mitryu Panchak
गरुड़ पुराण के अनुसार काशी में किन 5 लोगों की लाशें नहीं जलाई जाती हैं
पाना चाहते हैं पितरों की कृपा? तो पितृ पक्ष के दौरान इन उपायों को जरूर करें
तुलसी को कब और कैसे चढ़ाए जल, जानें जल चढ़ाने का सही नियम
नवरात्रि में किस दिन करें देवी दुर्गा के किस रुप की पूजा अर्चना? जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Download App