सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है.
Credit : Pinterest
तुलसी को जल चढ़ाने का कार्य भी शास्त्रों के अनुसार बेहद शुभ होता है.
Credit : Pinterest
लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी को जल चढ़ाने के लिए भी सही विधि और सही नियमों का पालन करना कितना जरूरी है.
Credit : Pinterest
तुलसी पर जल हमेशा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले ही चढ़ाएं.
Credit : Pinterest
जल चढ़ाने से पहले स्नान आदि कर शुद्ध हो जाएं, उसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर ही जल चढ़ाएं.
Credit : Pinterest
जल चढ़ाने के लिए हमेशा शुद्ध और ताजे जल का ही उपयोग करें.
Credit : Pinterest
तांबे, पीतल या फिर चांदी के लोटे का उपयोग भी आप जल चढ़ाने के लिए कर सकते हैं. प्लास्टिक का उपयोग करने से बचें.
Credit : Pinterest
जल चढ़ाने के लिए तुलसी के गमले के चारों ओर जल की धारा बनाते हुए परिक्रमा करें, इसके बाद हल्के-हल्के जल चढ़ाएं.
Credit : Pinterest
तुलसी में जल चढ़ाते समय कभी भी किसी के लिए जलन की भावना न रखें. पूरा ध्यान माता तुलसी पर ही रखें.
Credit : Pinterest
जल चढ़ाने के बाद आप तुलसी के पत्ते को प्रसाद के रूप में ग्रहण भी कर सकते हैं.
Credit : Pinterest
Download App