21 सितंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
भारतीय समय के मुताबिक सूर्य ग्रहण रात 11 बजे से लेकर रात 3 बजकर 23 मिनट तक रहने वाला है और इस ग्रहण की अवधि 4 घंटे से ज्यादा होगी.
हालांकि ये ग्रहण भारत में तो नहीं देखने को मिलेगा लेकिन इस ग्रहण का भारतीयों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य ग्रहण से 4 दिन पहले यानी 17 सितंबर को सूर्य का गोचर कन्या राशि में होने वाला है.
ऐसे में कुछ राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
सूर्य का गोचर वृषभ राशि वालों के पांचवें भाव में होने वाला है. इस दौरान आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा. अच्छा मौका भी आपके हाथ से निकल जाएगा. इतना ही नहीं आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि वालों को भी सूर्य के गोचर से सावधान रहने की जरूरत है. इस गोचर से आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं.
कन्या राशि के जातकों के लिए ये गोचर करियर के क्षेत्र में परेशानी खड़ी कर सकता है. इस दौरान अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है साथ ही आपके घर-परिवार में भी क्लेश बढ़ सकता है.
सूर्य का गोचर मकर राशि वालों के नौवें भाव में होने जा रहा है. परिवार में झगड़ों की संभावना है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने की संभावना है.
Download App