Tata Sierra ने भारतीय बाजार में मचाई धूम!अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की तैयारी में है.
Credit : Tata Sierra
Tata Sierra EV की तैयारी - Tata Sierra EV कंपनी का बड़ा लॉन्च होगा. यह EV Harrier EV की बैटरी आर्किटेक्चर शेयर करेगी.
Credit : Tata Sierra EV
ड्राइविंग रेंज - बड़े पैक के साथ एक बार चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रियल-वर्ल्ड रेंज मिलेगी. यानी लंबी ड्राइव और शहर में आरामदायक राइड दोनों आसान.
Credit : Tata Sierra EV
डिज़ाइन और फीचर्स - Sierra EV में होगा बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. साथ ही सेंट्रल टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड डिस्प्ले भी मिलेगा.
Credit : Tata Sierra EV
एक्स-शोरूम कीमत - Tata Sierra की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है.भारत में लॉन्च के 24 घंटे में ही 70 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई.
Credit : Tata Sierra EV
डिलीवरी और प्रोडक्शन - गुजरात के सानंद प्लांट में प्रोडक्शन चल रहा है. Sierra की डिलीवरी 15 जनवरी से हो गई है शुरू
Credit : Tata Sierra EV
इंजन और परफॉर्मेंस - Tata Sierra 2025 मॉडल में है 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन. यह 105 bhp पावर और 145 Nm टॉर्क देता है, साथ में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स.
Credit : Tata Sierra
माइलेज और ड्राइविंग अनुभव -  Sierra का माइलेज है 18.2 kmpl, जो सेगमेंट में बढ़िया है. ऊंचा ड्राइविंग पोस्चर और स्मूथ राइड इसे असल SUV जैसा अनुभव देता है.
Credit : Tata Sierra EV
राइवल्स और मुकाबला - Tata Sierra टक्कर देती है Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी SUV को. टर्बो-पेट्रोल और टर्बो-डीजल विकल्प भी मौजूद हैं.
Credit : Tata Sierra and Hyundai
Download App