IPL 2025 में खास इनाम- IPL 2025 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को मिलेगा "Curvv Striker of the Season" अवॉर्ड.इस बार इनाम में दी जाएगी Tata Curvv EV, टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक SUV.
पिछले साल की सफलता - पिछले IPL में Tata Punch EV को ऑफिशियल कार बनाया गया था.इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जैक फ्रेजर मैकगर्क को यह कार गिफ्ट की गई थी.
Tata Curvv EV का अनोखा डिज़ाइन -Tata Curvv EV एक SUV-कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक कार है.यह भारत में 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध है.
बैटरी विकल्प और रेंज -कार में 45 kWh और 55 kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं.फुल चार्ज पर रेंज 502 से 600 किलोमीटर तक जाती है.
शानदार फीचर्स -12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.12.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी है.
प्रीमियम एक्सपीरियंस -9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है.पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर भी उपलब्ध हैं.
कीमत और वैरिएंट्स - Tata Curvv EV की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है.टॉप मॉडल की कीमत 22.24 लाख रुपये तक जाती है.
किफायती विकल्प -सरकार की EV सब्सिडी से कीमत और भी कम हो सकती है.यह SUV सुरक्षा और तकनीक में भी अत्याधुनिक है.
IPL के लिए खास उपहार -IPL 2025 में स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को Tata Curvv EV गिफ्ट की जाएगी.यह खिलाड़ी के लिए एक शानदार और प्रीमियम इनाम होगा.
Download App