घिसे हुए टायर्स के साथ बाइक न चलाएं- बरसात में सड़कें फिसलन भरी होती हैं, ऐसे में घिसे हुए टायर्स बाइक को कंट्रोल नहीं करने देते.हमेशा टायर्स की ग्रिप और हवा का प्रेशर चेक करके ही बाइक चलाएं.
ब्रेकिंग सिस्टम को नजरअंदाज न करें- बरसात में ब्रेकिंग डिस्टेंस बढ़ जाती है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ता है. इसलिए ब्रेक्स की सर्विस कराएं और डिस्क या ड्रम ब्रेक को चेक जरूर करें.
लाइट्स और इंडिकेटर्स खराब न छोड़ें- कम रोशनी और पानी की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है.ऐसे में हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर का सही से काम करना बेहद जरूरी है.
बिना रेनकोट और सही हेलमेट के न निकलें- गिला कपड़ा आपको बीमार कर सकता है और ध्यान भटका सकता है. वॉटरप्रूफ जैकेट, ग्लव्स और क्लियर वाइज़र वाला हेलमेट पहनना न भूलें.
गहरे पानी में बाइक स्टार्ट करने की गलती न करें- अगर पानी इंजन में चला गया तो भारी नुकसान हो सकता है. ऐसी जगहों से बचें जहां पानी भरा हो और बाइक को जबरन स्टार्ट न करें.
तेज रफ्तार और ब्रेकिंग से बचें - बरसात में अचानक ब्रेक लगाना बाइक को स्लिप करा सकता है. धीरे और बैलेंस के साथ चलाएं, और दूरी बनाए रखें.
तेज रफ्तार और ब्रेकिंग से बचें - बरसात में अचानक ब्रेक लगाना बाइक को स्लिप करा सकता है. धीरे और बैलेंस के साथ चलाएं, और दूरी बनाए रखें.
सुरक्षित चलाएं, भीगें नहीं हादसों में - बारिश का मजा लें, लेकिन सावधानी और समझदारी के साथ.सेफ्टी गियर, सही स्पीड और बाइक की देखभाल – यही है आपकी सुरक्षा की कुंजी.
Download App