Budget 2026 पर टिकी नजर - 1 फरवरी 2026 को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी.ऑटोमोबाइल सेक्टर को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं.
Credit : Social Media
ऑटो इंडस्ट्री की बड़ी आस - कार, बाइक, EV, टायर और हेलमेट कंपनियां राहत चाहती हैं. उद्योग को रफ्तार और मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Credit : Social Media
इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस जरूरी - वाहन निर्माता बेहतर सड़कों और लॉजिस्टिक्स की मांग कर रहे हैं. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से ऑटो सेक्टर को सीधा फायदा मिलेगा.
Credit : Social Media
EV को बढ़ावा देने की उम्मीद - कंपनियां चाहती हैं कि EV ग्राहकों को ज्यादा इंसेंटिव मिले. आसान नीतियों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ सकती है.
Credit : Social Media
चार्जिंग नेटवर्क अभी चुनौती - चार्जिंग स्टेशन बढ़े हैं, लेकिन जरूरत अब भी ज्यादा है. शहरों और हाईवे पर मजबूत नेटवर्क की मांग की जा रही है.
Credit : Social Media
हेलमेट उद्योग की मांग - हेलमेट कंपनियां लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर चाहती हैं. सड़क सुरक्षा और स्किल डेवलपमेंट से रोजगार बढ़ेगा.
Credit : Social Media
EV सेक्टर की खास अपेक्षाएं - फास्ट चार्जिंग कॉरिडोर में निवेश की मांग तेज है. सब्सिडी और इंसेंटिव से 2030 का EV लक्ष्य आसान होगा.
Credit : Social Media
टायर इंडस्ट्री की उम्मीदें - टायर उद्योग आसान बिजनेस नियम चाहता है. बेहतर लॉजिस्टिक्स और निर्यात से सेक्टर मजबूत होगा.
Credit : Budget
Budget 2026 क्यों अहम - ऑटो सेक्टर को स्थिर नीति और EV सपोर्ट चाहिए. सही फैसले देश की अर्थव्यवस्था को भी गति दे सकते हैं.
Credit : Social Media
Download App