बालों की समस्या आज आम है, बाल झड़ना, टूटना, डैंड्रफ और कमजोरी से परेशान हैं? नीम और तुलसी जैसे घरेलू जड़ी-बूटियां आपका सॉल्यूशन हैं, ये प्राकृतिक रूप से स्कैल्प को साफ रखती हैं और बालों को मजबूत बनाती हैं.
नीम बालों का प्राकृतिक प्रोटेक्टर, डैंड्रफ और इंफेक्शन को खत्म करता है. बालों की जड़ें मजबूत करता है, झड़ना कम करता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, घने बालों के लिए बेस्ट.
बालों की ग्रोथ बूस्टर स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ाती है, बालों की ग्रोथ तेज करती है, एंटी-फंगल गुणों से डैंड्रफ रोकती है. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम कर बालों को मजबूत बनाती है.
घर में आसानी से मिलेगी 10-15 नीम की ताजी पत्तियां ,10-15 तुलसी की ताजी पत्तियां , 2 टेबलस्पून दही या शहद (मॉइस्चर के लिए), थोड़ा पानी (पेस्ट बनाने के लिए). ये मास्क केमिकल-फ्री है!
5 मिनट में तैयार नीम और तुलसी की पत्तियों को धोकर पीस लें, दही या शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. अगर जरूरी हो तो पानी ऐड करें, अच्छे से मिक्स करें, सिंपल और इफेक्टिव!
परफेक्ट रिजल्ट के लिए बालों को हल्का गीला करें. पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं, मसाज करें, 30-45 मिनट रखें (शावर कैप पहनें), माइल्ड शैंपू से धो लें, सप्ताह में 1-2 बार यूज करें.
फायदे क्या मिलेगा : ट्रांसफॉर्मेशन गारंटीड बाल घने और मजबूत होंगे, झड़ना-टूटना 20-30% कम. डैंड्रफ फ्री स्कैल्प, नैचुरल शाइन, हेल्दी ग्रोथ, इंफेक्शन से प्रोटेक्शन.
रिजल्ट्स को मैक्सिमाइज करें ताजी पत्तियां यूज करें, एलर्जी चेक: पहले पैच टेस्ट करें, रेगुलर यूज से 4 हफ्तों में फर्क दिखेगा. ज्यादा यूज न करें, स्किन ड्राई हो सकती है.
आज ही ट्राई करें! घर पर बनाएं ये मास्क और बालों को दें नई जिंदगी, कमेंट में शेयर करें अपना एक्सपीरियंस.
Download App