मानसून में स्मार्टफोन का भीगना आम समस्या है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है. जानिए कुछ आसान ट्रिक्स, जो फोन को बचाए रखेंगी!
वॉटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें : बारिश में फोन को सुरक्षित रखने के लिए वॉटरप्रूफ पाउच या कवर लगाएं. यह नमी और छींटों से बचाव करता है. ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से उपलब्ध हैं.
पॉकेट या बैग में रखें फोन : खुले में फोन का इस्तेमाल करने से बचें. बारिश में पॉकेट या बैग के अंदर रखें. भीगने की संभावना न के बराबर हो जाती है.
गीले हाथों से फोन न छुएं : गीले हाथों से फोन चलाना रिस्क भरा हो सकता है. स्क्रीन और चार्जिंग पोर्ट पर पानी जा सकता है. फोन खराब होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
अगर भीग जाए तो तुरंत ये करें : फोन को तुरंत बंद करें और सिम/SD कार्ड निकाल लें. सूखे कपड़े से पोंछें और एयर ड्राई करें. कभी भी हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव का इस्तेमाल न करें.
चावल वाला जादू ट्राई किया क्या? अगर आपका फोन भीग गया है तो फौरन चावल के डिब्बे में डालिए. ड्राई राइस नमी सोख लेगा – पुरानी लेकिन गोल्ड ट्रिक! 24 घंटे में चमत्कार देखिए.
ज़रूरत पड़ने पर सर्विस सेंटर जाएं : अगर फोन पानी में गिर जाए या बंद हो जाए, तो बिना देर किए सर्विस सेंटर ले जाएं. DIY से ज्यादा प्रोफेशनल मदद बेहतर होती है.
स्मार्ट सावधानी से बनें स्मार्ट यूज़र. थोड़ी सी समझदारी और सावधानी आपके महंगे स्मार्टफोन को मानसून में भी सुरक्षित रख सकती है. बचा रहेगा डेटा भी और आपका बजट भी!
Download App