मानसून में पालतू जानवरों की देखभाल है खास. बारिश का मौसम लाता है बीमारियों का खतरा. जानिए कुछ आसान और ज़रूरी देखभाल टिप्स..
बारिश से बचाएं, रखें सूखा : पालतू जानवरों को गीले रहने से बचाएं, वरना स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
पैरों की सफाई हर बार टहला कर लौटने पर करें. मिट्टी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं. गुनगुने पानी और टॉवल से साफ करें.
वॉटरप्रूफ जैकेट और रेनकोट का इस्तेमाल करें. टहलाने से पहले उन्हें पहनाएं. ये उन्हें सूखा और स्वस्थ रखेगा.
डाइट में रखें हल्का और पोषक खाना. बारिश में पाचन धीमा होता है. उबला हुआ खाना बेहतर रहेगा.
पानी हमेशा साफ और ताज़ा दें गंदा पानी वायरल बीमारियों की वजह बन सकता है. बर्तन को रोज़ाना धोना न भूलें.
वैक्सीनेशन और रेगुलर चेकअप ज़रूरी. मानसून में इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयाँ दें.
त्वचा और फर की देखभाल करें. हर हफ्ते ब्रश और ड्राई शैम्पू से साफ करें. स्किन एलर्जी से बचाव में मदद मिलेगी.
पालतू का मूड और व्यवहार भी देखें. बारिश में वे चिड़चिड़े या सुस्त हो सकते हैं. प्यार और ध्यान देना ज़रूरी है.
बिना चिंता के मानसून का मज़ा लें! थोड़ी सी सावधानी से आपका पालतू भी रहेगा खुश. स्वस्थ, सुरक्षित और एक्टिव.