बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने डायरेक्टोरियल डेब्यू का ऐलान किया. उन्होंने इसे लेकर बयान दिया और कहा कि हमेशा से ये मेरा मेरा सपना रहा.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
रणबीर कपूर ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू को भी कंफर्म कर दिया है.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
रणबीर ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान इस बात का एक्सेप्ट किया. उन्होंने बताया कि वे अभी दो आइडिया पर काम शुरु कर चुके हैं.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
लाइव के दौरान एक्टर ने कहा कि उन्होंने अभी राइटर्स रूम की शुरुआत की है, ताकि कहानी और स्क्रीन राइटिंग पर पूरी टीम मिलकर काम कर सके.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
रणबीर ने एक्टर के तौर में अपने करियर को याद किया. उन्होंने कहा कि मैनें हमेशा एक्टिंग और फिल्म मेकिंग को सीखने का मन बनाकर रखा है.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
RK ने कहा, मैं एक फिल्म डायरेक्ट करने के लिए बेताब हूं. मैं इस पर काम शुरु कर रहा हूं, लेकिन ये अगले कुछ सालों में मेरी टू-डू लिस्ट में जरूर शामिल है.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
रणबीर इस समय दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें से पहला 'रामायण' और दूसरा 'लव एंड वॉर' है. दोनों फिल्मों पर काम चल रहा है.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
अब उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर बॉलीवुड में चर्चा हो रही है. वहीं फैंस को रणबीर के निर्देशन में बनी फिल्म का अब बेसब्री से इंतजार है.
Credit : ranbir__kapoor82(Instagram)
इन बॉलीवुड स्टार्स के पास हैं सबसे महंगी वैनिटी वैन, कीमत जानकर होंगे हैरान
पंकज त्रिपाठी का अतरंगी लुक : रणवीर सिंह बोले- 'आप बिगड़ गए?'
सारा संग इब्राहिम ने पहली बार किया रैंप वॉक, भाई ने बहन पर लुटाया प्यार, दोनों ने लूटी सारी महफ़िल
कपूर फैमिली में दिखा सौतेली बहनों का अटूट प्यार, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, लोगों ने दी blessings
Download App