ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहली बार रैंप वॉक किया.
Credit : saraalikhan95/Instagram
सारा और इब्राहिम, डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा के लिए शोस्टॉपर बने, ये इवेंट दिल्ली के छतरपुर स्थित संस्कृति ग्रीन्स हुआ था.
Credit : saraalikhan95/Instagram
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ रैंप पर चलने वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
Credit : saraalikhan95/Instagram
सारा ने इस दौरान बताया कि इब्राहिम के साथ एक यादगार रात, खासकर जब उन्होंने रैंप पर बहन, आई लव यू कहा.
Credit : saraalikhan95/Instagram
सारा ने बताया डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा के लिए एक बार फिर से वॉक करना मेरे लिए बहुत मेमोरेबल बन गया है.
Credit : saraalikhan95/Instagram
इब्राहिम ने कतान सिल्क से बनी एक शाही शेरवानी पहनी, जिस पर शीशे, रेशम और जरी की बारीक कढ़ाई का काम किया गया था.
Credit : saraalikhan95/Instagram
वहीं सारा अली खान भी कतान सिल्क से बने डिज़ाइनर लहंगे में दिखाई दी थी. जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही थी.
Credit : saraalikhan95/Instagram
रैंप पर भाई-बहन की बहुत ही प्यारी बॉन्ड देखने को मिली. दोनों के लुक ने सारी महफ़िल लूट ली.
Credit : saraalikhan95/Instagram
हाल ही में सारा और इब्राहिम स्पेन में अपनी एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुए, जहां उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी थीं.
Credit : saraalikhan95/Instagram
सारा अली खान ने शादी के जश्न की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं थी.
Credit : saraalikhan95/Instagram
Download App