बॉलीवुड सुपरस्टार रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं, एक्ट्रेस का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में हुआ था.
Credit : Reddit
रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
Credit : Reddit
हालांकि एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जिन्होंने कई एक्ट्रेसेज को सुपरस्टार बना दिया.
Credit : Reddit
चलिए बताते हैं आपको रेखा ने अपने करियर में किन बड़ी-बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया है.
Credit : Reddit
श्रीदेवी की फिल्म चांदनी सबसे पहले रेखा को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. वहीं श्रीदेवी के लिए ये फिल्म माइलस्टोन साबित हुई.
Credit : Reddit
हिम्मतवाला के हिंदी रीमेक के लिए रेखा को अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया. इसके बाद श्रीदेवी को साइन किया गया.
Credit : Reddit
फिल्म नागिन के लिए रेखा को लीड रोल ऑफ़र मिला था. लेकिन उनके मना करने पर यह रोल रीना रॉय को ऑफर हुआ. बाद में रेखा ने इसमें सपोर्टिंग रोल प्ले किया था.
Credit : Reddit
फिल्म कारनामा के लिए पहले रेखा को साइन किया गया था. लेकिन उन्होंने बीच शूट में ही इसे छोड़ दिया था.फिर धर्मेंद्र की सिफारिश पर अनीता राज को फिल्म मिली थी.
Credit : Reddit
वेलकम बैक में डिंपल कपाड़िया का रोल पहले रेखा को ऑफर दिया गया था. लेकिन रेखा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया.
Credit : Reddit
सत्ते पे सत्ता में पहले रेखा अमिताभ संग काम करने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह हेमा मालिनी ने ये फिल्म की थी.