सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर अफ़वाह उड़ने लगीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक फैशन इवेंट में पहुंची थी.
Credit : Instagram/ViralBhayani
पैप्स को पोज देते वक्त एक्ट्रेस बैली को दुपट्टे से छिपाती दिखी थी.
Credit : Instagram/Voompla
सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की ख़बर फ़िलहाल कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके पति ज़हीर इक़बाल ने पैप्स के सामने हिंट दे दिया है.
Credit : Instagram/aslisona
ज़हीर इक़बाल- सोनाक्षी को हाल ही में दीवाली पार्टी में देखा गया था. पैप्स को पोज देते वक्त ज़हीर ने सोनाक्षी की बैली पर हाथ लगाते हुए टीज किया.
Credit : Instagram/ViralBhayani
जहीर का हाथ अपने टमी पर देख सोनाक्षी हैरान रह जाती हैं, वो ज़ोर से चिल्लाती हैं और पति का हाथ पेट से हटा देती हैं.
Credit : Instagram/ViralBhayani
अब ज़हीर ने सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया है, या फिर उन्होंने प्रैंक किया है ये तो वही जाने.
Credit : Instagram/aslisona
सोनाक्षी-जहीर ने साल 2024 में शादी की थी. उसके बाद से ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफ़वाह उड़ रही है. देखते हैं इस बार ये ख़बर कितनी सही निकलती है.
Credit : Instagram/aslisona
सोनाक्षी और जहीर ने साथ में डबल XL नाम की फिल्म में साथ काम किया था, वहीं दोनों जल्द ही एक नई फिल्म कर रहे हैं.
Credit : Instagram/aslisona
एक्ट्रेस जल्द ही साउथ की फिल्म ‘जटाधारा’ में भी दिखाई देंगी, जिससे उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका हैं.
Credit : Instagram/aslisona
Download App