निया शर्मा के साथ रवि दुबे-सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में ऊप्स मोमेंट हो गया.
इस दीवाली पार्टी के इस वीडियोज और फ़ोटोज़ वायरल हो रहें हैं, जिसमें निया का लुक भी वायरल हो गया.
रवि-सरगुन की दीवाली पार्टी में निया सफेद रंग का लहंगा पहनकर पहुंची थी.
निया शर्मा ने इसके साथ ही स्ट्रेपलेस ब्रा पहनी थी. जो लहंगे के मैचिंग की थी. साथ में दुपट्टा कैरी किया था.
निया ने पैप्स को पोज देने से पहले अपनी स्ट्रेपलेस ब्रा को ठीक किया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कुछ लोग निया को ट्रोल कर रहे हैं और सलाह दे रहे हैं कि संभाला नहीं जाता तो मत पहनो
निया को ट्रोलर्स से फर्क नहीं पड़ता है, वो अपने पसंद का आउटफ़िट पहनती ही रहती हैं.
निया शर्मा सालों से टीवी पर राज कर रही हैं, उन्होंने जमाई राजा और नागिन जैसे शोज़ में काम किया है.
निया शर्मा अपने हमेशा ही अपने बोल्ड और हॉट अवतार की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं.
Download App